भांवरकोल:क्षेत्र के शेरपुर कला सिवान में सेमरा के विस्थापित परिवार को बसाए जा रहे लोगो के बीच ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू ने दरियादिली दिखाते हुए अपने स्वयं के संसाधन से ठंड में ठिठुर सेमरा पीड़ितों के 25 परिवारों को कंबल और त्रिपाल का वितरण किया।कंबल व त्रिपाल पाकर विस्थापितो ने राहत की सांस ली। प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू ने लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया तथा गांव व क्षेत्र के लोगों से अपील की सेमरा विस्थापितों के लिए मानवता का परिचय देते हुए उन्हें मदद करे।
इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव सूर्यभान राय ने बताया कि आप सभी के लिए पेयजल हेतु हैंडपंप लग रहा है।सामुदायिक शौचालय व पहुंच मार्ग और अन्य सरकारी सुविधाएं नियमानुसार जल्द मुहैया करायी जाएंगी ।इस अवसर पर ओम प्रकाश राय मुन्ना ज्ञानेंद्र राय पहलवान , उमेश यादव, रोशन राय ,सोनू राय अमर यादव दिनेश आदि लोग मौजूद रहे।