गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक

योगी के खिलाफ गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर आजाद रावण

लखनऊ। योगी के खिलाफ गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर आजाद रावण

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख के नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इसकी भी घोषणा होने लगी है। अभी हाल ही में बीजेपी ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से योगी आदित्यनाथ को टिकट दिया जिसके बाद पूरे प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मच गया।

इस फैसले के बाद तमाम विपक्षी दल के नेता इस सोच में पड़ गए हैं कि गोरखपुर शहर सीट से किस मैदान में उतारा जाए। उसी क्रम में आज आजाद समाज पार्टी ने ऐलान किया कि गोरखपुर शहर सीट से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चंद्रशेखर आजाद रावण चुनाव लड़ेंगे।