ताज़ा खबर

बसपा प्रत्याशी माधवेंद्र राय ने मुहम्मदाबाद के कई गाँवों में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों ने दिया समर्थन का भरोसा

मुहम्मदाबाद। गाजीपुर जिला के मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 7 मार्च को मतदान होगा। मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे चुनाव प्रचार भी परवान चढ़ने लगा है। मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी माधवेंद्र राय ने मुहम्मदाबाद क्षेत्र के रघुबरगंज, परसा आदि गाँव में घर घर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के बाद माधवेंद्र राय ने कहा कि मैं निरंतर क्षेत्र की जनता की सेवा करूँगा। उनके हर दुख-दर्द में उनके साथ खड़ा रहूँगा। उन्होंने कहा मेरा सपना मुहम्मदाबाद को एक आदर्श विधानसभा बनाने का है जहाँ हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं हो चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, कृषि, इंडस्ट्रीज या सड़क मार्ग हो ।श्री माधवेंद्र राय ने कहा कि उनका मकसद बस जनता की सेवा करना है और राजनीति ही सेवा का सबसे अच्छा माध्यम है इसलिए वो राजनीति में उतरे है। उन्होंने मुहम्मदाबाद में आजतक विकास की अनदेखी के लिए भाजपा और सपा पर आरोप लगाया और जनता से अपील किया अपने मत का सही जगह और सही प्रत्याशी के लिए ईस्तेमाल करे। उनके जनता के लिए किए वादे का माधवेंद्र राय को लाभ मिलता दिख रहा है। आजकल मुहम्मदाबाद में जनता के बीच माधवेंद्र राय का डंका बज रहा है।माधवेंद्र राय के जनसंपर्क अभियान में गुलाब राम, बबलू राय, सच्चिदानंद राय, टोनु राय, पीयूष राय, सतीश राय, चंद्रिका यादव, दिग्विजय राय,अंकुर राय,अटल राय,मनोज यादव,उदय शंकर यादव,
धर्मेन्द्र यादव,बब्बन राम,सन्टु राय, तथा भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।