गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

आजादी के बाद देश बहुत तरक्की किया:शशिकान्त शर्मा भुवर

72वां स्वतंत्रता दिवस पर बागी धरती  मोहम्दाबाद बुधवार को जश्न में डूबी रही। सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं पर झण्डा फहराया गया।ऐसे में ग्राम प्रधान चक शाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा के ग्राम प्रधान शशिकान्त शर्मा उर्फ ने अपने गाँव में आंगनबाड़ी केंद्र के छत पर झंडारोहण कर ग्रामवासियो  को बधाई दिया

स्वतंत्रता आंदोलनों की यादों को साझा करते हुए स्वच्छता के क्षेत्र में जिलाधिकारी द्रारा सम्मानित ग्राम प्रधान शशिकान्त शर्मा उर्फ भुवर ने कहा कि पूर्वजों के जीवन और वर्तमान जीवन की तुलना कर यह देख सकते हैं कि आजादी के बाद हमने काफी तरक्की की है। हमारा भारत जवान देश है, बस युवाओं की सही दिशा देने की जरूरत है।प्रधान ने अपने संदेश में कहा कि सभी नागरिक को अपने दायित्व का ईमानदारी निष्ठा के साथ निर्वहन करें, यही देश की असली सेवा होगी।जनपदवासियों से अपील किया कि आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाएं, अधिक से अधिक पौधे लगाएं और पाॅलिथीनमुक्त जिला बनाने का संकल्प लें तो यही आजादी का सही सदुपयोग होगा।इस अवसर पर बालेश्वर सिंह कुशवाहा, बलराम सिंह यादव, डब्बू कुशवाहा, हरेन्द्र सिंह यादव, धर्मेन्द्र, विशाल, ट्रक, अमित, देवेन्द्र, गोलू, अंकित, रामप्रवेश, मोहन, सुरेश, सिंटू, आ संतोष यादव आदि लोग मौजूद रहे।