मुहम्मदाबाद:मुहम्मदाबाद क्षेत्र के परसा गांव में
रक्षाबंधन के दिन ऐतिहासिक दंगल कुश्ती प्रतियोगिता गायक व अभिनेता भोजपूरी स्टार राहुल राय के नेतृत्व में किया गया।इस विराट विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में स्थानीय पहलवानों के साथ राष्ट्रीय पहलवान एवं अंतराष्ट्रीय पहलवान अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाए।कुश्ती सुबह दस बजे से शुभारम्भ हुआ और शाम पांच बजे तक चलता रहा। इस बार आयोजन समिति ने पाँच लाख रुपए से अधिक खर्च किया गया। कुश्ती दंगल में सैकड़ो जोड़ियों का कुश्ती हुआ।जिसमे अंतराष्ट्रीय पहलवान मानवीय पहलवान लखनऊ ,जल्लाद सिंह राजस्थान चन्दन पहलवान गोरखपुर, पहलवान केशवदास महाराज हनुमानगढ़ी आयोध्या, हिन्द केसरी लालजी यादव,बसन्त थापा नेपाल, पारस थापा नेपाल आदि पहलवानों की कुश्ती हुई।दंगल कमेटी ने सफल बनाने के लिए इनाम की बौछार कर दिया था।पैसठ हजार रुपए कुश्ती बसंत थापा नेपाल व जल्लाद सिंह राजस्थान के बीच कुश्ती हुई।जिसमे बहुत रोचक मुकाबला हुआ।बसन्त थापा नेपाल ने पटखनी दे दिया।और पैसठ हजार का इनाम जीत लिया।दूसरा बड़ी कुश्ती पारस थापा नेपाल व मानवीय पहलवान लखनऊ के बीच हुआ।पारस पहलवान नेपाल ने प्रतिद्वंदी पहलवान को निर्धारित समय से पहले ही धूल चटा दिया।बड़ी कुश्तीयो में राजेश पहलवान डी एल डब्ल्यू के नाम पर कमेटी ने खुला चैलेन्ज कर दिया था कि जो पहलवान पटखनी देगा उसे पच्चासी हजार रुपए इनाम दिया जाएगा लेकिन कोई पहलवान लड़ने के लिए तैयार नही हुआ।इस मौके पर हजारों दर्शको ने कुश्ती प्रतियोगिता का आनन्द लिया।अंत में कुश्ती दंगल के संयोजक गायक व अभिनेता राहुल राय ने सभी आंगतुकों का आभार प्रगट किया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य फेकू यादव, पप्पू प्रधान, झून्ना राय, आशीष वर्मा, चन्दन राय, अशोक मिश्रा, आरजू अंचल, बबलू राय आदि लोग मौजूद रहे।