गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक राजनीति

मुहम्मदाबाद विधानसभा में सपा के उम्मीदवार बने मन्नू अंसारी

गाजीपुर। मुहम्‍मदाबाद विधानसभा में एक बार फिर सियासत गरमा गयी है। अंसारी परिवार में पहली बार उलट-फेर हुआ और पिता सिबगतुल्‍लाह अंसारी के जगह अब उनके पुत्र मन्‍नू अंसारी 17 फरवरी को समाजवादी पार्टी के टिकट पर नामांकन दाखिल करेंगे। यह जानकारी पार्टी के जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव ने दी है। ज्ञातव्‍य है कि शोएब उर्फ मन्‍नू अंसारी पिछले विधानसभा के चुनाव से राजनैतिक जगत में अपना कदम रख चुके थे। इसके बाद लोकसभा 2019 के चुनाव में उन्‍होने अपने चाचा सांसद अफजाल अंसारी के सानिध्‍य में राजनीति का हर दांवपेंच सीखा, गाजीपुर लोकसभा के हर गांव में जनसम्‍पर्क कर अपनी एक नई पहचान बनाई है। तभी से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि मन्‍नू अंसारी मुहम्‍मदाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद मन्‍नू अंसारी ने धीरे-धीरे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से नजदीकिया बढाई और यह नजदीकियां प्रगाढ़ संबंध में बदल गये। विधानसभा 2022 के चुनाव से पहले मन्‍नू अंसारी और उनके पिता पूर्व विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी ने बसपा छोड़ साइकिल की सवारी कर ली। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पिता-पुत्र को काफी सम्‍मान दिया जिससे समाजवादी राजनीति में पूरे प्रदेश में छा गये। मन्‍नू अंसारी ने अखिलेश यादव द्वारा सौंपे गये कई गोपनीय मिशन को भी पूरा किया लेकिन चुनाव की घोषणा होने के बाद उनके पिता सिबगतुल्‍लाह अंसारी को सपा से टिकट मिल गया यह बात युवा नेता मन्‍नू अंसारी को नागवार लगी, उन्‍होने हाईकमान के दरबार में अपनी गुहार लगाई और हाईकमान ने युवा नेता मन्‍नू अंसारी की बात को गंभीरता से सुना उनके पक्ष में निर्णय सुनाते हुए 17 फरवरी को नामांकन करने के लिए सिंबल जारी कर दिया। सपा के जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मुहम्‍मदाबाद विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी के रूप में शोएब उर्फ मन्‍नू अंसारी प्रात: 11 बजे नामांकन करेंगे