गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

फेडरेशन कप बालीबाल प्रतियोगिता के लिए शेरपुर का खिलाड़ी शिवम उपाध्याय का चयन

भांवरकोल/गाजीपुर: 34वी फेडरेशन कप बालीबाल प्रतियोगिता खेला जा रहा 15 फरवरी से 21 फरवरी तक उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में भाग लेने के लिए जनपद के भांवरकोल ब्लाक अंतर्गत शेरपुर कला गाव का शिवम उपाध्याय का चयन हुआ है।
इस पर उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। शिवम उपाध्याय इससे पहले 70 वी सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप बालीबाल में आसाम की टीम का नेतृत्व किया था।उक्त जानकारी के अनुसार देश की कुल शीर्ष आठ टीम भाग लेती है।