गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर धर्म/आस्था पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक

श्री बाल हनुमान मंदिर में हुआ हरिकीर्तन पाठ के बाद भंडारे का आयोजन

भांवरकोल ब्लाक स्थित संकट मोचन श्री बाल हनुमान मंदिर का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। अखंड हरिकिर्तन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। हनुमान मंदिर के वाषिर्कोत्सव में संगीतमय हरिकीर्तन का अखंड पाठ का आयोजन किया गया था।हरिकीर्तन पाठ समापन के बाद आचार्य चित्तरंजन उपाध्याय द्वारा हवन पूजन कराया गया। पाठ समापन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें शेरपुर सुखडेहरा, अवथही जसदेवपुर,बदौली बीरपुर आदि गांवों से आए भक्तों ने संकटमोचन हनुमान के भंडारे का प्रसाद पाया। वहीं श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के जयकारे भी लगाए गए।पुजारी शिवमुनि राय ने बताया कि हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार जनसहयोग किया गया और आस्था के इस प्रतीक मंदिर में प्रतिवर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसमें युवक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस मौके पर विकास राय,हरिओम यादव, आशीष राय, चुन्नू भारती, जेपी राय, गुड्डू राय,राममुनी यादव आदि ने प्रसाद वितरण किया।