गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के बुजुर्गा भोवापुर बेसों नदी में शुक्रवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिला। युवक के दाहिने पैर में लोहे का सिक्कड़ बंधा हुआ था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह गेहूं के खेत में पानी देने के लिए नदी किनारे पम्पसेट लेकर कुछ किसान पहुंचे। इसी बीच उन्होंने नदी में एक युवक का उतराया हुआ शव देखा। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। नंदगंज पुलिस के साथ ही क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा गौरव कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया। इसी बीच नंदगंज थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी कृष्ण मुरारी राम वहां पहुंचे और शव की पहचान अपने पुत्र शशिकांत भारती (20) के रूप में की। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि मेरा पुत्र मानसिक रुप से विक्षिप्त था। इसको लेकर परिवार के लोग बुजुर्गा पहेतिया मार्ग पर नदी किनारे सैय्यद बाबा की मजार पर झाड़-फूंक कराने के लिए लाए थे। सोमवार की शाम वह नदी किनारे शौच करने के लिए गया था। जब देर तक नहीं लौटा तो उसकी हम लोग खोजबीन करने लगे, लेकिन कही पता न चलने पर घर चले गए। आज हमें सूचना मिली कि नदी किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। इस पर वह अपने पुत्र मुकेश के साथ यहां पहुंचा तो देखा कि यह शव मेरे विक्षिप्त पुत्र शशिकांत का है। इस संबंध में थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।