भांवरकोल :क्षेत्र के फ़िरोजपुर बारा पीपा पुल गंगा नदी पर बने पीपा पुल की मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है। पुल पर चार वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। आसपास के लोग पीपा पुल से पूरे दिन निकलते रहे। इस समस्या के हल होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।
जनवरी महीने में वाहनों का संचालन शुरू किया था।लेकिन अचानक गंगा नदी की जलधारा बढ़ने से पीपा पुल पर दो पहिया चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध हो गया था । इसकी वजह से पुल से लोगों को आवागमन बंद हो गया था। लोग लंबा सफर तय करने पर मजबूर थे। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी विभाग ने इस तरफ ध्यान दिया। बाद में जेसीबी लगाकर मार्ग को ऊँचा किया।और लोहे की चादर डालकर चलने के लायक बनाई गयी। जो संचालन दोबारा शुरू कर दिया है।