मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : गाजीपुर-बलिया रेलमार्ग पर थाना क्षेत्र के यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के आगे हाटा रेल पुल के पास मंगलवार को अपराह्न रेल इंजन से कटकर वृद्ध की मौत हो गई। मृतक मंगनी चौधरी (75) भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर कला गांव के रहने वाले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
मंगनी चौधरी सुबह अपने घर से निकले थे। वह घूमते हुए हाटा पुल रेल लाइन के पास पहुंच गए। उसी दौरान बलिया की ओर से आ रहे रेल इंजन की चपेट में आ गए। इससे कटकर उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर उसके शव को कब्जे में कर थाने लायी। उसके पास मिले कागजात के आधार पर मृतक की शिनाख्त होने पर पुलिस उसके परिवार के लोगों को सूचना दी। सूचना पर मृतक के पुत्र रामनिवास, रामप्रवेश, संजय व विनोद कोतवाली पहुंचे। पिता की मौत से वह पूरी तरह बेसुध हो गए। बताया कि उसके पिता की मानसिक हालत ठीक नहीं थी।