मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में बच्चो ने अबीर, रंग गुलाल को एक दूसरे पर डालकर तिलक लगाकर होली का त्यौहार मनाई गई।स्कूलों में छुट्टी का ऐलान होने के साथ ही बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाने के साथ ही जमकर होली का त्यौहार मनाया।
इस अवसर पर बच्चियों द्रारा सामुहिक होली गीत की प्रस्तुति की गयी।प्रधाानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने कहा कि हम बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ समय समय पर उनका खूब मनोरंजन भी करते हैं। जिससे बच्चो पे पढ़ाई का कोई दबाव न पड़े।इस अवसर पर स्कूल के निदेशक नवीन कुमार राय ने होली की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा प्रयास यही है।
कि हम इस ग्रामीण क्षेत्र में वो सुविधा प्रदान करें जो बच्चों को का समुचित विकास करे।।इस अवसर पर माधव सरकार , सतीश गुप्ता ,यूसुफ ,सईदा ,दीपमाला , संजू ,पंचम राय , संजय ,आलोक , वीरेंद्र , नंदिनी साधू,रितिक आदि उपस्थित थे।