गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

शेरपुर के संगम ने बड़े पर्दे पर मचाया धमाल

गाजीपुर। जिले के शेरपुर गांव निवासी संगम राय अभिनय की दुनिया में लगातार नाम कमा रहे है। हाल ही में मुंबई में सम्पन्न हुए आईटीए अवार्ड में स्टार प्लस पर प्रसारित हुए उनके धारावाहिक विद्रोही को तीन श्रेणियों में नामिनेट किया गया। यह एक बड़ी सफलता है जिससे वह काफी उत्साहित है।

मुहम्मदाबाद तहसील के शेरपुर निवासी जयप्रकाश राय के पुत्र संगम राय का शुरु से ही अभिनय में मन लगता था। वह विभिन्न संस्थाओं से जुड़ कर छोटे मोटे रोल करने लगे। वाद में मुंबई के प्रतिष्ठित थियेटरग्रुप अंक के साथ जुड़ गए। अपनी मेहनत के बल पर आज वह अभिनय की दुनिया में एक सितारा बनते जा रहे है। वर्तमान में वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म “शहजादा” में अभिनय कर रहे है। इसमें परेश रावल, मनीषा कोइराला, कार्तिक आर्यन, कीर्ति सेनन आदि कलाकार हैं। इसके साथ ही एक वेब सीरीज “सुल्तान ऑफ दिल्ली” में भी अभिनय में व्यस्त है। इसमें प्रसिद्ध निर्देशक मिलन लुथरिया के साथ काम करने का अवसर मिला है। इसके पहले एमएक्स प्लेयर पर एक वेब सीरिज रिलीज़ हो चुकी है ,जिसमें आशुतोष राणा और नीना गुप्ता जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। इसमें उन्होंने शानदार अभिनय कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। अभी हाल ही में उड़ीसा प्रांत के महान स्वतन्त्रता संग्राम पाइका विद्रोह पर आधारित धारावाहिक “विद्रोही” में शहीद बाहुबलेन्द्रा का चरित्र निभाया जिसकी खूब तारीफ हुई।