गाजीपुर। जिला मुख्यालय स्थित राइफल क्लब में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
नगर के वंशीबाजार स्थित अवध पैराडाइज केंद्रीय चुनाव कार्यालय में बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए जुलूस लेकर निकले।
इस दौरान समर्थकों द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाए जाते रहे।
विधायक आवास तिराहा पर बैरिकेडिंग के पास पुलिस ने अन्य लोगों को रोक लिया। इसके बाद प्रत्याशी प्रस्तावकों के साथ अंदर प्रवेश किए। श्री सिंह ने तीन सेट में नामांकन दाखिल किया। नामांकन प्रक्रियां में किसी प्रकार की व्यवधान न उत्पन्न हो, इसके मद्देनजर नामांकन स्थल पुलिस छावनी में तब्दील रहा।
जगह-जगह पुलिस का कड़ा पहरा रहा। नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल के साथ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शशिपाल सिंह घूरा, जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, हिमांशु सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह,अभिनव सिंह छोटू, देवांशु देव श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।