गाजीपुर में एमएलसी पद के लिए सोमवार को राइफल क्लब के सभागार में सपा प्रत्याशी पं. भोलानाथ शुक्ला ने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया। मालूम हो की सपा ने भदोही जिले के भोलानाथ शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है पं.भोला नाथ शुक्ल भदोही जनपद के सुरियावां गांव के निवासी हैं। वे 2017 में मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। 2015में सुरियावां ब्लाक से प्रमुख का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
सपा का लहराएगा परचम
नामांकन के बाद सपा प्रत्याशी भोला नाथ शुक्ला ने कहा कि जिले में सभी सातों विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन का परचम लहरा रहा है, जिससे मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं। उन्होंने कहा कि 50% से ज्यादा मतदाता हमारी पार्टी के हैं इसलिए जीत का कोई संदेह नहीं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह बीडीसी सदस्यों के लिए मानधन की मांग पूरी करना मेरी प्राथमिकता होगी नामांकन के समय जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव, जमानियां विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, मुहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी, जखनिया विधायक बेदी राम आदि दिग्गज सपाई उपस्थित रहे।