उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दुबारा सत्ता संभालने से पहले ही पुलिस अपने पुराने तेवर में लौट आई है। पुलिस की टीम ने आज वाराणसी में नामी बदमाश मनीष उर्फ मोनू का एनकाउंटर कर दिया। मनीष सिंह वाराणसी का बड़ा अपराधी माना जाता था और उस पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बदमाश मोनू पर कई संगीन मामलों में लिप्त होने का आरोप था। पिछले काफी समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। आज जब सुराग मिला तो यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने उसे मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
मनीष सिंह एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था और वह लंका थाना क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस (Police) को सूचना मिली थी कि दो लाख का इनामी बदमाश मोनू लोहता थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। जानकारी मिलते ही एसटीएफ (STF) की टीम ने उसे पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। ऑपरेशन के दौरान ही पुलिस ने सोनू का एनकाउंटर कर दिया। आगे की जांच जारी है। वैसे अभी इस एनकाउंटर को लेकर पुलिस की तरफ से पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।
खबर के मुताबिक मनीष शुरु से ही बदमाश प्रवृति का था। बड़े होकर वह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद का एक गैंग बनाया। इसी गैंग के जरिए उसने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया। उसके अपराधों की लिस्ट भी काफी लंबी है। कई मामले में वह चार साल की जेल की सजा भी काट चुका था। उसका नाम वाराणसी पुलिस के मोस्ट वांडेट अपराधियों की लिस्ट में शामिल था। खबर के मुताबिक कुछ दिनों पहले चौराघाट दोहरे मर्डरकेस में भी उसका नाम सामने आया था। वहीं रोहनिया पुलिस को भी एक केस में सोनू की तलाश थी।
बता दें कि योगी सरकार में लगातार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। राज्य में एक बार दुबारा बीजेपी सरकार बनाने जा रही है, लेकिन पुलिस ने योगी आदित्यनाथ की दूसरी बार ताजपोशी से पहले ही वाराणसी के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।