ग़ाज़ीपुर:उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के निवासी संजय सिंह उर्फ बब्लू कुंडेसर गांव के निवासी हैं जिनकी पुत्री स्नेहा सिंह ने गांव सहित जिले व देश का नाम ऊंचा किया है, बता दें स्नेहा सिंह को अमेरिका के टॉप कंपनियों में शामिल सेल्स फोर्स में ढाई करोड़ सालाना पैकेज पर जॉब मिली, स्नेहा की इस कामयाबी से गांव में काफी हर्षोल्लास का माहौल है वही लोग अपनी बिटिया की कामयाबी से काफी खुश दिखे।
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से गाजीपुर निवासी संजय सिंह उर्फ बबलू सिंह मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी नाम से स्कूल चलाते है। जो कि गाजीपुर के मुहम्मदाबाद और भांवरकोल में संचालित है ।संजय सिंह की दो संतान एक बेटा और एक बेटी है, स्नेहा के पिता ने समाज में बेटियों को कमतर समझने वालों को सीख दी है
मिली जानकारी के अनुसार स्नेहा को नामचीन अमेरिकी कंपनी सेल्स फ़ोर्स में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर ढाई करोड़ के सालाना पैकेज पर नियुक्ति मिली है।