भांवरकोल। स्थानीय क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें विद्यालय के सभी अध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस आयोजन से इस हवन पूजन के बाद आयोजित भंन्डारे में काफी संख्या में लोगों ने प़साद ग़हण किया।इस मौके पर प़धानाचार्य दयाशंकर राय, पारसनाथ पांडेय,मुनीन्द्र बर्मा, लल्लन सिंह यादव,हरेन्द़ यादव,अंन्सू राय, सुशील कुमार, जगरनाथ राय, हरिद्वार राय, सुरेश राय, रवीन्द्र यादव, कौशल्या राय,श्रृषि राय,आशीष राय सोनू,नित्यानन्द मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।