गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

गाजीपुर :चुनाव में किया था पार्टी का विरोध, पूर्व MLC समेत 4 नेता सपा से निष्कासित

गाजीपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के आदेश पर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी का विरोध करने पर चार नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इसमें उपेंद्र यादव प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख देवकली, विजय यादव पूर्व प्रमुख मरदह व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, रमेश यादव राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब वाहिनी तथा कैलाश सिंह पूर्व विधान परिषद सदस्य शामिल हैं। जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने निष्कासन की सूचना देते हुए बताया कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे वह कितना ही बड़ा नेता व पदाधिकारी हो।