गाजीपुर/भांवरकोल । स्थानीय क्षेत्र के क्रान्तिकारियों के गांव शेरपुर कलां गांव निवासी सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी हृदय नारायण राय उर्फ पाठक के पुत्र बरिष्ठ कांग्रेस नेता सचितानंन्द राय का आज रविवार को अपराह्न दिल का दौरा पड़ने से 75 बर्ष की आयु में निधन हो गया।
स्वoसचितानंन्द राय परिजनों ने बताया कि आज अपराह्न लगभग दो बजे सीने में दर्द के बाद दौरा पड़ा। इलाज के लिए उन्हें मुहम्मदाबाद ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्रीय लोगों में शोक की लहर फैल गई। उनके निधन का समाचार मिलते ही काफी संख्या में क्षेत्रवासी उनके पैतृक आवास पहुंचकर परिजनों को संन्तावना दी। स्वo राय मुहम्मदाबाद शहीद स्मारक समिति के आजीवन अध्यक्ष रहे।
उनकी अध्यक्षता में ही प्रतिबर्ष 18 अगस्त को अष्ट शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है।