गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़

डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में पाँच दिवसीय समर कैम्प का शुभारम्भ

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में रविवार को 5 दिवसीय समर कैम्प का शुभारम्भ किया गया।इस समर कैम्प का शुभारम्भ डायरेक्टर हर्ष राय के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पूजनोपरांत किया गया।

प्रथम दिवस योग में सभी छात्राओं को सूर्य नमस्कार सिखाया गया।छात्र छात्राओं को शिक्षक शुभम मधेशीया एवं मुकीम अंसारी के द्वारा विज्ञान के तरह तरह के उदाहरण के साथ प्रयोगात्मक जानकारी दी गयी। तेजी से जोड़ घटाना(Mental Maths) शिक्षक नरेन्द्र राय के द्वारा सिखाया गया।छात्र छात्राओं को अंग्रेजी मे वार्तालाप करने का अभ्यास शिक्षिका अनुष्का गुप्ता के द्वारा कराया गया। नेहा राय के द्वारा छात्राओं को कत्थक एवं अन्य भारतीय नृत्यों की जानकारी दी गई।

डायरेक्टर हर्ष राय ने बताया की इस समर कैम्प का आयोजन छात्र छात्राओं का सर्वांगीण बिकास कराने के उद्देश्य से किया गया है।यह समर कैम्प पांच दिवसीय है जिसमें रोज छात्र छात्राओं को अलग अलग तरीके से कुशल शिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। बच्चों को उनके रोज की दिनचर्या के ईतर गतिविधिया कराई जाएंगी जिससे उनका मानसिक एव शारीरिक विकास दोनों संभव होगा!