गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के पलियां बुजुर्ग गांव के सिवान में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। ग्रामीणों की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक की तलाशी लेने पर उसके नंम्बरों पर सम्पर्क कर उसकी सूचना परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। मृतक धर्मदेव शर्मा,उम़ लगभग 45 बर्ष की है। वह मुहल्ला कटघरवा थाना मुफ्फसिल जिला बक्सर का रहने वाला है। परिजनों के अनुसार मृतक रविवार की सुबह अपने एक परिचित के साथ काम के सिलसिले में निकला। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की जा रही थी। सोमवार को भांवरकोल पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त हुई। परिजन के अनुसार इनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी।लेकिन,मौत कैसे हुई इसका कारण अभी साफ नहीं हो पाया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।वही ग्रामीणों की माने तो शव के आसपास खून नहीं है।साथ ही मृतक के दोनों पैर के चप्पल, शव से कुछ दूरी पर पड़े देखें गए है। मौत के कारणों पर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।