भांवरकोल : क्षेत्र के शेरपुर कला गाव के रामलीला मैदान में जन समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में 17 जून दिन शुक्रवार को शाम 7 बजे एक भव्य एकल काव्य पाठ का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि काशी स्थित राजगुरू मठ पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित श्रोत्रिय ब्रह्मानिष्ठ परिव्राजकाचार्य जगद्गुरू दण्डी स्वामी अनंतानंद सरस्वती होंगे।
कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक मनीष कुमार राय ने बताया कि एकल काव्य पाठ के लिए भोजपुरी के सुप्रसिद्ध कवि संजीव कुमार त्यागी अपनी प्रस्तुति देंगे।साथ ही साथ मनीष कुमार राय ने बताया कि 18 अगस्त सन 1942 में शेरपुर के क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अष्ट शहीदों की गाथा को अष्ट बलिदानी नामक खण्डकाव्य का रचना कर रहे है। व उनके यश गान गा रहे है।इसलिए इस कवि के उत्साहवर्धन के लिए एकल काव्यपाठ का आयोजन हो रहा है।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शालीन राय,प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू , श्याम नारायण राय ,ओमप्रकाश राय बड़क,बालाजी राय , भानु राय, अंकित राय रिशु, कृष्ण मुरारी राय, जितेश राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।