गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

शेरपुर में हुआ एकल काव्य पाठ का आयोजन

भांवरकोल:क्षेत्र के शेरपुर कला गाव स्थित रामलीला मैदान में आयोजित एकल काव्य पाठ शुक्रवार देर रात सकुशल सम्पन्न हो गया।देर रात तक चले इस आयोजन मे कवि ने वीर रस से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि राजगुरु मठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु दण्डी स्वामी अनंतानंद सरस्वती व विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रवक्ता रजनीश राय ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की।शुक्रवार की देर रात जैसे -जैसे जवान होती गयी।कवि सम्मेलन पुरे शबाब पर पहुच गया।श्रृंगार की कविताओ पर तालिया बजी तो हास्य पर खूब ठहाके भी लगे ।भोजपुरी के सुप्रसिद्ध कवि संजीव कुमार त्यागी ने शेरपुर के अष्ट शहीदों की स्मृति गाथा को अपने स्व रचित खण्डकाव्य अष्ट बलिदानी की दूतीय सर्ग की रचना काव्य के माध्यम से सुनाकर शहीदी धरती के लोगो का खूब वाह-वाह लूटी।

कविता पाठ का शुभारंभ संजीव कुमार त्यागी ने बाबा विश्वनाथ की स्तुति से कवि सम्मेलन को औपचारिक शुरुआत दी।उन्होंने कहा कि हे महादेव , हे महाकाल, हे ,हे सृष्टि पाल , हे चन्द्रकेश ,हे गंगाधर ।जिसे सुनकर वहा पर उपस्थित श्रोता शिव की भक्ति में डूब गए।अष्ट बलिदानी खण्डकाव्य के कुछ अंश को अपने काव्य के माध्यम से सुनाया – सभी लम्हे जवानी के उन्हें जब याद आते थे कथा मुझे बचपन मे नाना सुनाते थे कथा,कानो में गूँजे स्वत नाना के संवाद आठो बलिदानी पुनः बर्बस आए याद,
झलका सीताराम का विरत अवशेष,चमके झिलमिल ज्योति सम यादव रामनरेश इस तरह से घण्टो श्रोताओं को सुनाकर मन्त्र मुग्ध कर दिया।


इसके पूर्व मुख्य अतिथि दण्डी स्वामी अनंतानंद सरस्वती ने युवाओं में जोश भर के देशभक्ति और मातृभूमि की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस मौके पर अतिथियों को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।अध्यक्षता हेमनाथ राय ने किया।अंत में आए हुए सभी आंतुगको के प्रति संयोजक मनीष कुमार राय ने आभार प्रगट किया । संचालन श्यामनारायण राय ने किया।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू ,जयप्रकाश राय , विद्यासागर गिरि , मिथलेश राय, बुचु बाबा,आंनद राय, शालीन राय, ओमप्रकाश राय बड़क, सच्चिदानंद राय, बालाजी राय, जीतेश राय, रामनारायण राय,राकेश राय आदि लोग थे।