करीमुद्दीनपुर:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर परिसर में योगाचार्य अभिषेक व सहयोगी अमित त्रिपाठी मार्गदर्शक में योग शिविर आयोजित किया गया।
करे योग रहे निरोग यह जीवन का मूल मंत्र को सार्थक करने का प्रयास किया गया। योग से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य में भी लाभ होता है। मानसिक संतुलन के लिए योग अत्यंत आवश्यक है इसे संपूर्ण विश्व में स्वीकार किया है। इसी विशेषता के कारण भारत को जगतगुरु कहा जाता है ।
देवों, मुनियों, महर्षियों सभी ने योग की महिमा को सर्वोपरि माना है। हमें अपने जीवन में योग को सर्वप्रथम स्थान देकर अपने स्वास्थ्य को ठीक करना चाहिए। इस योग शिविर में निदेशक हर्ष राय,अमित राय,नरेंद्र राय,जोखन यादव, अजय गिरी,नारायण जी वर्मा,शुभम सर,रमेश यादव, मोकिम अंसारी,रितेश राय,सत्येंद्र सिंह,अजीत राय,नेहा राय,प्रतिमा तिवारी,रागिनी पांडेय , रितु यादव तथा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।