गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर धर्म/आस्था शिक्षा/रोजगार

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में राखी प्रतियोगिता धूमधाम से मना

करीमुद्दीनपुर:क्षेत्र के प्रतिष्ठित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में राखी कंपटीशन का आयोजन किया गया |उक्त कंपटीशन में विभिन्न कक्षाओं के बच्चों को तीन अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया था

| कक्षा दो तक के बच्चों को राखी बना कर दी गई थी जिसमें कि उनको केवल कलर भरना था एवं उसके ऊपर के जो दो ग्रुप थे उसमें बच्चों ने अपने हाथों से नाना प्रकार की सुंदर राखियां बनाई थी| कंपटीशन के समापन पर निर्णायक मंडल में थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर विश्वनाथ यादव जी, बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर बलदेव रावत जी ने सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को प्रथम द्वितीय तृतीय के आधार पर रैंकिंग प्रदान की |ग्रुप A – अनन्या पांडे कक्षा -2, कौटिल्य प्रकाश कक्षा- 2 एवं शान्वि कक्षा- 2
ग्रुप B – देविशा श्रीवास्तव कक्षा- 4, आयूषी यादव कक्षा- 3,संध्या राजभर कक्षा -4 एवं
ग्रुप C – रिद्धि गुप्ता कक्षा-5, अनन्या यादव कक्षा- 6 एवं सुधा राय कक्षा- 7 मे विजेता घोषित हुए |


कंपटीशन के संपन्न होने के उपरांत बच्चों ने थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर विश्वनाथ यादव, बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर बलदेव रावत एवं थाना करीमुद्दीनपुर के अन्य उपस्थित स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधकर राखी का त्यौहार मनाया| थानाध्यक्ष ने कहां की बच्चों के द्वारा बनाई गई राखियां अत्यंत ही सुंदर एवं मनमोहक हैं और इनकी प्रतिभा को दिखाती हैं | मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं | कार्यक्रम के समापन पर निदेशक हर्ष राय ने उक्त कंपटीशन में भाग लेने वाले सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया | उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपना महत्वपूर्ण समय दिया एवं अंत में सभी को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं |
कार्यक्रम का आयोजन एक्टिविटी इंचार्ज नेहा राय, अंजली राय, इकराम अंसारी आदि ने किया| कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अनुष्का गुप्ता एवं छात्रा रिचा प्रसाद साह ने किया |