भांवरकोल । आजादी के75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत क्रांतिकारीयो के ग्राम पंचायत शेरपुर में शान से तिरंगा लहराया।सुबह शेरपुर खुर्द गांव में शहीद संस्मरण इंन्टर कालेज,किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय,प्राथमिक विद्यालय, आदर्श बालिका विद्यालय एवं डीएवी स्कूल के सैकडों बच्चे हाथ मे तिरंगा लेकर पूरे गांव मे प्रभातफेरी निकाली।
बिजयी विश्व तिरंगा प्यारा,झंडा उंचा रहे हमारा, अष्ट शहीद अमर रहे,इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय आदि उद्घघोष से गा़मीण देश भक्ति मे डूब गये। बाद मे जुलुस शहीद स्मारक पहुंचा।जहां प्रधान प्रतिनिधी जयानंद राय ने तिरंगा फहराया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि गुलामी की बेडी़ से आजाद कराने के लिए मातृभूमि पर अपनी जान न्योछावर करने वाले अष्ट शहीदों की कुबांनी को देश कभी भुला नहीं सकता।
इसलिए आजादी का अमृत महोत्सव हम इस लिए मना रहे हैं ताकि उनकी शहादत को हम नमन कर सकें।उन्होंने आवाह्न किया आगामी 17 अगस्त तक घर घर तिरंगा फहराकर राष्ट नायकों को श्रद्धाजंली अर्पित करें।और आगे कहा कि अगले साल 18अगस्त तक शहीद स्मारक और इस भवन का कायकल्प हो जायेगा
। इस मौके पर शहीद इंन्टर कालेज के प्रबंधक उमेशचन्द़ राय, प्रधानाचार्य डा0 राकेश कुमार श्रीवास्तव, चन्दन कुमार, हेमनाथ राय, दयाशंकर राय,उत्तम राय,मिथिलेश राय,मखदूम खानम,रामबली राय,पारस पान्डेय मिथलेश राय, नीरज राय उमेश यादव सोनू राय अनिल दुबे, अमित यादव आदि लोग मौजूद रहे। इसी क्रम मे शेरपुर कलां गांव के सभी स्कूलों के बच्चे तिरंगा यात्रा के तहत शहीद स्मारक पहुंचे।
जहां पर बीडीओ रामकृपाल यादव ने तिरंगा फहराया।इस मौके पर आयोजित सास्कृतिक कार्यक्रम मे स्कूली बच्चियों ने देश भक्ति गीतों से उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।
साथ ही अष्ट शहीदों पर आधारित नाटक की प्रस्तुत की गई।जो हर कोई देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।साथ मे सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, देशभक्ति गीत से छात्रों ने मनमोह लिया।
कार्यक्रम के अंत मे अवकाश प्राप्त शिक्षक ,शहीद परिजन को तिरंगा देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर एबीएसए दीनानाथ साहनी, एडीओ पंचायत अशोक यादव, सचिव सूर्य भान राय,पिन्टू कन्नौजिया डिम्पल राय,ओमप्रकाश राय मुन्ना, विद्यासागर शर्मा ,सुरेश राय, सपन राय,अमरीष कुमार राय,बालाजी राय, प्रमोद जैसल, आशीष राय, कृष्ण मुरारी राय आदि मौजूद रहे।