गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थानान्तर्गत विश्वम्भरपुर निवासी पूर्व प्रधान अनील राय के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा है।स्व०अनील राय एक दुर्घटना के कारण लम्बे समय से चारपाई पर थे।आप गाजीपुर जनपद में भाजपा के शुरूआती दौर के सक्रिय सदस्य थे।अपनी व्यवहार कुशलता. अपने व्यक्तित्व एवम वेश भूषा के बल पर आपने क्षेत्र में एक शानदार पहचान कायम की थी।उसी की बदौलत आप के चारपाई पर पडे होनें के बावजूद भी लोगों का आपके यहाँ आना जाना अनवरत चलता रहा।मुखाग्नि पुत्र अभिषेक राय के द्वारा दी गयी है।श्राद्ध भोज 24 अगस्त दिन शनिवार को आयोजित होगा।अनील राय के निधन पर डा सानन्द सिंह प्रबन्ध निदेशक सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज गाधिपुरम् बोरसिया गाजीपुर. हिमांशु राय निदेशक डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर. श्याम राज तिवारी.कृष्णा नन्द राय.हिमांशु राय प्रधान करकटपुर.राजेश राय प्रधान प्रतिनिधि करीमुद्दीनपुर. सम्पूर्णानन्द उपाध्याय. विनोद राय गुड्डू. देवेन्द्र सिंह देवा.विपिन विहारी सिंह टुनटुन. दिनेश राय गुड्डू. नथुनी सिंह.प्रदीप सिंह.कृष्णा यादव.दिवाकर पाण्डेय. श्याम बहादुर राय.पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह.पूर्व मंत्री सैय्यदा शादाब फातिमां.सपा नेता हैदर अली खान टाईगर. राजेश राय पप्पू प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर इत्यादि लोगों ने गहरा दुख ब्यक्त किया है।