मुहम्मदाबाद पुलिस के लिए सोमवार की शाम बड़ी उपलब्धि दिलाने वाली पुलिस ने मुठभेड़ के उपरान्त नगर के अकटहिया मुहल्ले के शातिर अपराधी बबलू बिंद गिरफ्तार करने में सफलता पायी ।पुलिस को चकमा देकर गाव रघुबरगंज बिसुनपुरा(परसा)गाव का अपराधी सुधांशू राय भागने में सफल रहा।मुखबिर के अनुसार मिली सुचना पर बाइक सवार दो बदमाश महादेवा मोड़ के पास खड़े होकर किसी अपराधी वारदात का अंजाम की योजना बना रहे है।जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक धर्मन्द्र कुमार पांडेय ,वरिष्ट उपनिरिक्षण देवेंद्र सिंह यादव,उपनिरिक्षण ,जितेंद्र बहादुर सिंह माय हमराह मौके पर पहुँचे।पुलिस को देखते वहा मौजूद पुलिस पर एक बादमाश पुलिस पर फायर कर भागने लगा ।जिसे दौड़कर पुलिस ने पकड़ा जबकि दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया।इसकी जानकारी कोतवाली में मंगलवार को मीडिया को इसकी जानकारी सीओ चंद्रपाल शर्मा ने दी