स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व को मनाने, अपने देश के उन वीर शहीदों की शहादत को याद करने और श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु बच्चों के शैक्षिक, नैतिक एवं मौलिक गुणों के विकास के लिए वचनबद्ध क्षेत्र के गांधी नगर स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में स्वतंत्र भारत की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंधक हर्ष राय एवं स्कूल के प्रबंध निदेशक हिमांशु राय ने संयुक्त रूप से झंडारोहण करके किया
तदोपरांत बच्चों ने रीड करके कार्यक्रम की शुरुआत की | उक्त कार्यक्रम में छात्रा पूजा गुप्ता कक्षा 8, रिद्धि राय कक्षा 8 एवं नैंसी बरनवाल कक्षा 7 ने स्पीच के माध्यम से अपनी भावनाओं को अंग्रेजी और हिंदी में प्रकट किया ।
बच्चों को विगत दिनों आयोजित राखी कंपटीशन से संबंधित विजेताओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए सभी कक्षा के बच्चों ने नाना प्रकार के मनमोहक नृत्य और एक्ट के माध्यम से स्वतंत्र दिवस को मनाया डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के क्रम में 75 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को एक्ट के माध्यम से नमन किया एवं सभी उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को 75 स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अवगत कराया| कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने एक शानदार पिरामिड बनाकर किया| कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के साथ अनेकों अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे|