गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

मुहम्मदाबाद:सुरतपुर स्थित चंदनी पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस समारोह में निदेशक नवीन कुमार राय व प्रधानचार्य प्रवीण पीयूष राय ने ध्वजारोहण किया।

ध्वजारोहण के पश्चात स्कूल के बालक-बालिकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। ऐसा लगा मानो भारतीय संस्कृति एक ही मंच पर आ गई हो। इस कार्यक्रम के दौरान आजादी के अमृत महोत्सव की छठा भी देखने को मिली। हर घर तिरंगा कार्यक्रम की झलक दिखाते बच्चों ने अपने हाथ में तिरंगा लहराकर जोश और उत्साह का परिचय दिया। इसके अलावा स्कूल के बालक-बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों पर दर्शकों को देश की विधा का रंग दिखाया।

इस मौके पर निदेशक नवीन कुमार राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों की पढ़ाई से लेकर खेल कूद की व्यवस्था बहुत अच्छी है। स्कूल में शिक्षकों द्वारा बच्चों को जो संस्कार और शिक्षा दी जा रही है। इन्हीं के दम पर बच्चें आगे अपने जीवन की प्रत्येक लड़ाई को जीतेंगे।


प्रधानचार्य प्रवीण पीयूष राय ने कहा कि आज से पहले कभी देश में ऐसा आजादी का अमृत महोत्सव नहीं मनाया गया था। लेकिन इस बार देश के बच्चे बच्चे के हाथों में तिंरगा झंडा है। पहले के मुकाबले आज भारत काफी हद तक समृद्ध देश बन चुका है। आज हम आजाद है और अपना जीवन आजादी से जी रहे है। लेकिन उन बलिदानियों के बलिदान को युवा जाया न करे और कुछ देश के लिए करें।इस अवसर पर चंदनी पब्लिक स्कूल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और बच्चों को देश की आन बान शान पर मार मिटने वाले देश भक्तो के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर स्कूल की माधव सरकार, सतीश गुप्ता ,दीपमाला सरकार ,यूसुफ ,अरविन्द राय,अजय पांडेय, अमरनाथ , नैनिका गुप्ता ,आशुतोष राय, पंचम राय ,वीरेन्द्र यादव ,सईदा हसन , संजय कुशवाहा , वीरेंद्र यादव ,नन्दिनी,अफसाना, अख्तर अली, साधू आदि मौजूद रहे।