भांवरकोल थाना क्षेत्र शेरपुर में फिर बुधवार की दोपहर गोली तड़तड़ाई। युवक मंजीत यादव(22) पुत्र चमचम यादव के सिर में गोली लगी है। उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया है। वह शेरपुर खुर्द का रहने वाला है। मंजीत यादव शेरपुर कलॉ गया था। दोपहर करीब एक बजे वह बाइक से लौट रहा था। वह लालूपुर मोड़ के पास पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से दो बाइक सवार चार युवक उसे जबरिया रोके और उस पर टूट पड़े। चश्मदीदों के मुताबिक उस दौरान गोली चलने की आवाज आई। मंजीत के सिर में गंभीर चोट आई। उसके बाद हमलावर शेरपुर कलॉ की ओर भाग निकले।हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मंजीत को सिर में चोट गोली की है या फिर कोई और कारण है। घटना की सूचना मिलने पर एसएचओ शैलेश यादव मौके पर पहुंचे। घटना के बाद मंजीत को घायलावस्था में घरवाले बाइक से पहले जिला अस्पताल ले गए। उसके बाद उसको बीएचयू ट्राम सेंटर ले जाया गया। मंजीत से मिली हमलावरों की पहचान के आधार पर उनके घर और संभावित ठिकानों पर दबिश डाली, लेकिन किसी का पता नहीं चला। उनमें से एक के छोटे भाई को पुलिस हिरासत में ली है।