मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत शेरपुर खुर्द गांव में हर-हर महादेव सेवा समिति की ओर से आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला रविवार की रात में संपन्न हुआ। फाइनल मैच सुरतापुर व लालूपुर की के बीच खेला गया। इसमें सुरतापुर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 17-7 से बढ़त बनाकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया।
इसके पूर्व सेमीफाइनल मुकाबला मुर्की अगाध व लालूपुर के बीच खेला गया। इसमें लालूपुर की टीम 19-10 से बढ़त बनाकर फाइनल में प्रवेश की। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच सुरतापुर व इंग्लिशपुर की टीमों के बीच खेला गया। इसमें सुरतापुर की टीम 21-11 से बढ़त बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी जयानंद राय ने फीता काटकर किया। श्री राय ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना को ध्यान में रखकर प्रतियोगिता में प्रदर्शन करना चाहिए। जीत व हार को सोचकर नहीं।
विजेता टीम को शील्ड समाजसेवी आशीष राय सिटू ने प्रदान किया। रेफरी की भूमिका पप्पू राय व अतुल राय तथा स्कोरर सत्यम मिश्रा व राहुल यादव रहे। संजय पाल, झन्नू यादव, ओम नारायण राय, अश्वनी राय, विकास राय, दीपक राय, पंकज पाल, सुनील खरवार, इंजीनियर वीरेंद्र यादव आदि रहे। संचालन राहुल राय व आगंतुकों के प्रति आभार राजदीप यादव ने ज्ञापित किया।