गाजीपुर। भुडकुड़ा थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव में आज शाम 4:30 बजे अपने खेत में धान की सोवाई कर रहे बाप, बेटे और मां की हुई आकाशीय बिजली से दर्दनाक मौत। ग्रामीण में तत्काल जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर तहसीलदार राम जी ,कोतवाल राजू दिवाकर ने पहुंचकर आगे कार्रवाई में जुट गए ।मालूम हो कि सोफीपुर गांव निवासी हीराराम 65 वर्ष उनकी पत्नी फूलमती देवी 60 वर्ष बेटा रमेश कुमार 35 वर्ष तीनो लोग अपने खेत में धान की सफाई कर रहे थे ।तभी आकाशीय बिजली गिरी और सभी लोग खेत में दूर दूर तक छिटक गए ।खेत में अन्य कार्य करने वाले महिलाओं ने जब देखा तो इसकी शोर मचाया। तत्काल ग्रामीणों में पहुंचकर अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मालूम हो कि मृतक हीराराम के 2 पुत्र थे दुर्गेश और रमेश जिसमें रमेश को भी आकाशीया बिजली से मौत हो गई। पूरी तरह से गांव में कोहराम मच गया। तहसीलदार रामजी ने बताया कि शासन की तरफ से जो भी मुआवजा होंगे उनके परिवार को मिलेगा।