गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर धर्म/आस्था पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक

शेरपुर गांव में बाढ़ पीड़ित परिवारो के बीच राहत सामग्री का हुआ वितरण

भांवरकोल: क्षेत्र के शहीद संस्मरण इंटर कालेज शेरपुर खुर्द बाढ़ राहत समाग्री का वितरण ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू के द्रारा किया गया। जिसमें ग्राम सभा शेरपुर के मौजा सत्तर ,पचासी, धर्मपुरा के आठ सौ पैंतीस बाढ़ पीड़ितों के बीच आटा ,चावल ,अहरह दाल, भुना चना, लाई ,बिस्किट, मिर्चा पाउडर, नमक, हल्दी, गुड़, रिफाइन मोमबत्ती, साबुन ,धनिया माचिस आदि बाटे। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए यह दर्द और पीड़ा का समय है।ऐसे में मदद में लिए बढने वाले हर छोटे से छोटे हाथ का विशेष महत्व है। एवं अन्य सक्षम लोगो से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने का आहवान किया।


सचिव सूर्यभान राय ने कहा कि कोई भी बाढ़ पीड़ित परिवार राहत समाग्री से वंचित नही रहेगा।साथ ही स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाएगा। और दवाइया भी वितरित की जाएगी।

इस मौके पर लेखपाल श्याम नारायण सिंह, प्रशांत सिंह, रविकांत,संतोष राय, ओमप्रकाश राय,ज्ञानेन्द्र राय, सोनू राय ,उमेश यादव,सतेंद्र राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।