गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर शिक्षा/रोजगार

श्री बजरंग आईटीआई सुरही में 576 छात्रों का हुआ कैम्पस सलेक्शन

भरौली : क्षेत्र के सुरही स्थित श्री बजरंग आईटीआई परिसर में 576 छात्रों का कैंपस सेलेक्शन हुआ। उन्हें दो लाख से अधिक के सालाना पैकेज पर चयन किया गया है। चयनित छात्र
पीजी इलक्टरोप्लास्ट मल्टी नेशनल कम्पनी अहमदनगर महाराष्ट्र व बोन इंडिया कंपनी में नौकरी करेंगे। इस रोजगार मेला में विभिन्न कालेज से लगभग 1500 सौ टेक्निकल व नान टेक्निकल छात्र शामिल हुए।

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट मल्टीनेशनल कंपनी के एचआर अमोल चौधरी, प्रतीक ,भूषण, व बोन इंडिया से विकाश शुक्ला , भूषण मिश्रा ने सभी छात्रों का लिखित व मौखिक साक्षात्कार लिया। इसमें इलेक्ट्रिकल व मेकैनिकल,फिटर, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर से जुड़े सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में बहुत काबिलियत है। उन्हें सही जगह मौका नहीं मिल पाता है। यहां के छात्र अन्य प्रदेशों में रहकर आर्थिक तौर से देश के विकास में मदद कर रहे हैं। चयनित छात्रों को अगले एक सप्ताह में संबंधित कंपनियों में भेजा जाएगा। इसकी सूचना छात्रों के ईमेल,मैसेज ,काल करके दी जाएगी।
इस मौके पर कॉलेज के प्रबन्धक डॉ0 राकेश कुमार राय ने कहा कि कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित हैं। प्रतिष्ठित कंपनियों में कॉलेज के सभी प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कॉलेज प्रयासरत हैं। संस्थान का यह प्रयास है कि शत-प्रतिशत प्रशिक्षणार्थियों का प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाए।

व्यवस्थापक भूषण राय ने छात्रों से कहा कि आप सभी के जीवन में इस बात की खुशहाली है कि जिस उद्देश्य से सुपर जय बजरंग आइटीआइ संस्थान में पढ़ाई की है वह उद्देश्य आज पूरा हुआ है। आपलोगों ने पढ़ाई के दौरान जो हुनर सीखा है वह जीवन भर आपके काम आएगा। हुनर अगर हाथों में हो तो नौकरी दरवाजे तक आती है।उन्‍होंने कहा कि जीवन में किसी भी काम को छोटा नहीं समझना चाहिए। नौकरी करते हुए और बेहतर नौकरी की तलाश की जा सकती है।

प्राचार्य संजू राय ने चयनित हुए बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कम्पनी द्वारा जिस तारीख में ज्वाइन करने के लिए बुलाया जाता है आप पूरे मनोयोग के साथ ज्वाइन करिए और अपना भविष्य उज्जवल बनाएं। इस मौके पर सोनू, देवेश ,अमन, ओमप्रकाश राय, फिरोज अंसारी एवं शिक्षक कमर्चारियों सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित मौजूद रहे।

(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)