भांवरकोल:महान शिक्षाविद् डॉ0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती को शेरपुर खुर्द में उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस के रुप में बडी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों को उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।
स्वयं को शिक्षित करके व्यक्ति समाज का विकास
शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य हेमनाथ राय ने कहा कि वर्तमान तकनीकि के युग में प्रत्येक शिक्षक को समय के साथ स्वयं को अपडेट करते रहना चाहिए, तभी शिक्षक अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन कर देश को विकासशील से विकसित भारत बनाने में अपना योगदान कर सकेंगे। शिक्षक समाज का शिल्पकार है। शिक्षकों को पूर्ण ईमानदारी से राष्ट्र निर्माण के इस पवित्र कार्य को करना चाहिए।शिक्षक राजीव प्रधान ने शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं दी।आगे कहा कि स्वयं को शिक्षित करके व्यक्ति समाज का विकास कर सकता है। शिक्षक विद्यार्थियों में नवीन तकनीकी ज्ञान का विकास कर विद्यालय का नाम रोशन करें।इस अवसर पर राजीव प्रधान, संध्या उपाध्याय,इन्द्रेश ,मुनींद्र वर्मा, जितेंद्र,पिंटू,मंजीत धनजी, मनजी सहित अन्य छात्र छात्राए उपस्थित रहे ।