देवकली( गाजीपुर) गाजीपुर वाराणसी नेशनल हाइवे पर चन्द्रावती वाराणसी के पास दिन मे 11 बजे के लगभग मोटरसाइकिल व ट्रक मे आमने सामने टक्कर होने सॆदपुर थाना क्षेत्र के आगापुर भितरी निवासी पवन कुशवाहा उम्र 25 वर्ष की घटना स्थल पर मॊत हो गयी मृतक पियरी बाजार मे इलेक्ट्रानिक की दुकान करता था। जो सुबेदार कुशवाहा का पुत्र था।
प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक मोटरसाइकिल से दुकान का सामान लेने के लिए वाराणसी जा रहा था।चन्द्रावती के पास गलत दिशा से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर मॊत हो गयी । मृतक का दो वर्ष पूर्व गरथॊली मे प्रतिमा कुशवाहा के साथ बिवाह हुआ था।मॊत का समाचार मिलने से पूरे ग्राम मे कुहराम मच गया।पत्नी प्रतिमा का रो रो कर बुरा हाल हॆ।