गाजीपुर। बिरनों थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मरदान में शुक्रवार की रात एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के मुताबिक बिरनों क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मरदान गांव निवास भरत राम (60) रात में करीब नौ बजे मकान में लगे पाइप में गमछा के फंदा से फांसी लगाकर अपने जान दे दिया। इस घटना से घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ ही फोरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह ने बताया कि भरत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। लंबे समय से उनका उपचार चल रहा था।