मुहम्मदाबाद । संतान की आयु, आरोग्य लाभ तथा कल्याण के लिए रविवार को महिलाओ ने जीवित्पुत्रिका का व्रत रखा। इस अवसर पर व्रती महिलाओ ने गंगा नदी, पोखराें एवं कुंडों पर पहुंचकर माता जिउतिया का विधिवत पूजन-अर्चन किया। सूर्य के अस्त होते ही महिलाएं गाजे-बाजे के साथ मंगलगीत गाते हुए गंगा घाटाें पर जिउतिया माता का पूजन करने पहुंची थीं।शेरपुर ,गौसपुर, बीरपुर ,फिरोजपुर, ददरी घाट, सुल्तानपुर आदि गंगा तट पर पूजन करने के लिए महिलाओ का हुजूम उमड़ पड़ा। महिलाओ ने पूजन-अर्चन के लिए माला-फूल के साथ ही नारियल, मिष्ठान, चना, मटर, सुपाड़ी, खिलौने आदि चढ़ाकर जिउतिया माता से अपने पुत्र के दीर्घायु होने का आशीर्वाद मांगा। सूर्यास्त होने के पूर्व गंगा घाट व्रती महिलाओ से पूरी तरह से पट गए थे। गंगा घाटाें पर माता जिउतिया की पूजा के दौरान तमाम माताएं अपने पुत्राें को भी लेकर पहुंची हुई थीं, जिन्हाेंने पूजन के उपरांत अपने पुत्रों के गले में रक्षा सूत्र पहनाकर उनके दीर्घायु होने के लिए जिउतिया माता से कामना की। नगर कस्बा के प्रमुख बाजारों में सड़क किनारे फल-फूल सहित पूजन सामग्रियों की दुकानाें पर खरीदारी करने को महिलाओकी भारी भीड़ जुटी रही। बाजारों में जिउतिया व धागा गुथने वालाें की दुकानें एक दिन पूर्व ही सज गई थीं। पर्व के मद्देनजर बाजारों में फल व पूजन सामग्रियाें के दाम आसमान छू रहे थे, लेकिन जिउतिया माता के पूजन में मंहगाई का कोई खास असर देखने को नहीं मिला।