अपराध गाजीपुर आसपास पूर्वांचल ख़बर

सड़क दुर्घटना में दो घायल एक की मौत

गाजीपुर । सैदपुर सादात मार्ग पर हीरानन्दपुर गांव के पास रविवार की शाम एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन लोगों को धक्का मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस के जरिये तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए सैदपुर कोतवाली पुलिस बस की पहचान कर चालक की तलाश में जुटी हुई है। सैदपुर थाना क्षेत्र के बौरवां नंदरौल गांव निवासी अहमद अली (30) पुत्र स्व. सलाउद्दीन अपने साथी इम्तियाज (30) पुत्र मोहम्मद नसीर और सरदरपुर-कटयां गांव निवासी चंद्रशेखर राजभर (65) के साथ मांगलिक कार्यक्रमों में बैंड बजाने का काम करता है। रविवार की शाम को तीनों एक बाइक पर सवार होकर दौलतपुर बड़िहारी जा रहे थे। दोनों को पीछे बैठाकर बाइक इम्तियाज चला रहा था। जैसे ही वह सैदपुर-सादात मार्ग के हीरानंदपुर गांव के पास पहुंचे कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस से सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने चंद्रशेखर राजभर को मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर परिजन रोने बिलखने लगे।