गाज़ीपुर न्यूज़

याद किए गए कारगिल शहीद रामदुलार

मुहम्मदाबाद:कारगिल शहीद लांस नायक रामदुलार यादव की 20वीं पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई। पड़ैनिया स्थित शहीद उद्यान में शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर पूर्व विधायक सिब्बगतुलाह ने कहा कि  जनपद के युवाओं ने शरहद की रक्षा हमेशा अपने जान की कुर्बानी दी है राम दुलारे यादव ने अपनी शहादत देकर इस इलाके के गौरव को बढाने का काम किया है। हम रामदुलार यादव को जन्म देने वाले माता-पिता एवं शहीद की पत्नी को भी नमन करते हैं। इस अवसर विधायक वीरेंद्र यादव,पूर्व प्रमुख चंदा यादव,ब्लाक प्रमुख रामकृत यादव ,राजेश कुशवाहा ,रामधारी यादव,हृदयनारायण सिंह यादव,अजय यादव, शहीद रामदुलार को अपनी पत्नी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक सिबगतुलाह अंसारी झंडारोहण एवं शहीद प्रतिमा का पूजन कर किया। अध्यक्षता शहीद के पिता रामनगीना सिंह यादव तथा संचालन शम्भूनाथ अकेला ने किया।