गाज़ीपुर न्यूज़

गोली से नही बाइक से पलटने से लगी थी चोट

भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर खुर्द में मारपीट में घायल युवक मंजीत यादव(22)वर्ष पुत्र चमचम यादव ने खुद को गोली लगने से साफ इन्कार कर दिया है। घटना के कुछ ही घंटे बाद खुद ही थाना भांवरकोल मुख्यालय पहुंचे मंजीत ने एसएचओ को बताया कि उस पर किसी ने हमला नहीं किया, बल्कि वह बाइक हादसे में जख्मी हुआ। उसके इस बयान के बाद पुलिस ने पुछ्ताछ में पकड़े केलिए युवक  को छोड़ दी।मंजीत के इस बयान को लेकर गांव में चर्चा हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि संभवतः हमलावरों के खौफ से मंजीत अपनी हत्या की कोशिश को बाइक हादसा बताने में ही अपनी भलाई समझा। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि किसी बड़ी प्लानिंग के तहत मंजीत ने अपने हमलावरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की फिलहाल जरूरत नहीं समझी है, जबकि घटना के बाद मौके पर पहुंचे मंजीत के घरवाले चिल्ला-चिल्ला कर उसे गोली लगने और हमलावरों का नाम ले रहे थे। उसी आधार पर पुलिस ने हमलावरों के घरों पर दबिश दी। एक युवक को पूछताछ के लिए उठा कर थाने पर ले गई थी। मालूम हो की बुधवार की दोपहर शेरपुर में खबर फैली कि करीब एक बजे दो बाइक सवार चार बदमाशों ने शेरपुर कलॉ चट्टी से अपने घर शेरपुर खुर्द लौट रहे मंजीत को जबरिया रोके। फिर लात-घूंसों से पिटाई कर उसके सिर में गोली मार कर चलते बने। यह भी बताया गया कि मंजीत को बाइक से पहले जिला अस्पताल और उसके बाद ट्रामा सेंटर बीएचयू भेजा गया है। जाहिर था इस खबर ने शेरपुर सहित पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस भी हरकत में आ गई, लेकिन शाम को मंजीत खुद थाने पहुंचा और गोली लगने से इन्कार कर दिया। बताया कि अचानक उसकी बाइक पलट गई थी। उससे उसके सिर में चोट आई, लेकिन मौके पर उसके घरवालों के हमलावरों के नाम लेने के एसएचओ शैलेश यादव के सवाल पर वह चुप्पी साध लिया।