गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर शिक्षा/रोजगार

श्री बजरंग ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंधक ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना

गाजीपुर: क्षेत्र के सदर स्थित बकुलियापुर में श्री बजरंग ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में विश्वकर्मा जयंती पर प्रबंधक राकेश राय ने संयंत्रों का हवन पूजन कर आरती उतारी। प्रसाद वितरण किया गया। प्रबन्धक राकेश राय ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती सृजन व निर्माण के प्रति हम सभी को प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करती है। संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा हस्तशिल्प कारीगर पारंपरिक कार्यों में अत्यंत प्रतिभाशाली हैं। इनकी प्रतिभा को निखारने तथा प्रशिक्षण व्यवसाय में वृद्धि के उद्देश्य से शिक्षा दी जा रही है।
आगे कहा कि भगवान विश्वकर्मा को विश्व का निर्माता तथा देवताओं का वास्तुकार माना गया है। उन्हें संसार का पहला अभियंता कहा जाता है। इस अवसर मेरी भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना है कि वह सभी छात्रों को कार्य-दक्षता और उन्नति प्राप्त करने का आशीर्वाद प्रदान करें।इस मौके पर ब्रजेश राय, अंजना राय, शिवराज सिंह ,धर्मेंद्र लाल, अश्वनी कुमार,राजकुमार, शिवम आदि उपस्थित रहे।

(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)