गाजीपुर आसपास चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक शिक्षा/रोजगार

दहशरा के दिन शेरपुर कला में विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

भांवरकोल : क्षेत्र के शेरपुर कला गाव में 5 अक्टूबर दशहरा के दिन सुबह 11 बजे रामलीला मैदान में विराट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
दंगल में शामिल होने देश विदेश में अपना परचम लहराने वाले कई नामचीन पहलवान भी शामिल हों रहे है। जिनके द्वारा अपना दमखम दिखाते हुये दंगल प्रतियोगिता को सफल बनाया जायेगा। आयोजक समिति के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि कुश्ती की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देश के कोने-कोने से पहलवान आ रहे है।जो दंगल प्रतियोगिता में अपने कला का प्रदर्शन करेंगे।कुश्ती प्रतियोगिता में क्षेत्र की हजारो की संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद रहेंगे।इस मौके पर दंगल समिति के सदस्य लक्ष्मण राय, आशुतोष राय, पंकज राय, नवीन यादव ,हीरा पहलवान, आशु राय ,दीपक राय,आकाश राय, जयप्रकाश राय,प्रवेश राय,आदित्या राय,जय किशन राय,आकाश राय, अश्वनी राय,शिवम राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।

(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)