गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में धूमधाम से मनाया गया गांधी-लाल बहादुर शास्त्री जयंती व दशहरा पर्व, बच्चों ने खूब किया मनोरंजन

मुहम्मदाबाद:चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में धूमधाम से महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।उनक्स प्रतिमाओ पर पुष्प अर्पित किया गया।इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रकार कार्यक्रम आयोजित किया गया।क्लास नर्सरी से यूकेजी के बच्चों ने फैंसी ड्रेस कम्पटीशन में भाग लिया ।जिसमे प्रथम स्थान हुजैफा अहमद(आम की भूमिका ) दूसरा स्थान नियति उपाध्याय(दुल्हन) तीसरा स्थान अन्वी गुप्ता(कृष्णा) रहे।कॉन्सोलेशन प्राइज फलक नाज़,अनन्या गुप्ता, फ़राज़ ,आह्नवी राय को मिला।क्लास एक और दो में प्रथम स्थान देबोजित सरकार(हनुमान जी) दूसरा स्थान कृष्णा गुप्ता(किसान) तीसरा स्थान गरिमा(माँ दुर्गा) रही।कॉन्सोलेशन प्राइज अमृता यादव, आराध्या राय, असद आरिफ, लारेब को प्राप्त हुआ।

क्लास तीसरा में राइटिंग कम्पटीशन में प्रथम प्रज्ञा यादव , असद हुसैन दूसरे और शेख रज़्ज़ाक तीसरे स्थान पर रहे । क्लास चौथा में प्रथम अंजली यादव दूसरे स्थान पर आरोही गिरी, तीसरे स्थान पर नूर सबा रहे।क्लास पाचवा में प्रथम स्थान शांतनु गुप्ता दूसरा स्थान देबोश्मिता सरकार और तीसरे स्थान पर सूर्यान्शी राय रहे। कॉन्सोलेशन प्राइज आँचल यादव ,अमन यादव ,मुसाद खान,शुभम यादव ,अंजली यादव, साक्षी राय ,पारी राय,चंद्रप्रकाश मिश्रा, अहल सिद्दीक़ी रहे।

निबंध प्रतियोगिता में गांधी जी पर निबंध में स्नेहा तिवारी दूसरे स्थानपर अनन्या राय और तीसरे स्थान पर प्रभांजलि यादव रही।कॉन्सोलेशन प्राइज अंशिका गिरी ,अंजली यादव, साधना यादव ,अमृता राय को मिला।

शास्त्री जी पर निबंध में प्रियंका रावत दूसरे स्थान पर सुमन यादव और तीसरे स्थान पर पूजा ठाकुर रही। सांत्वना पुरस्कार रिद्धि राय और ज्योति कुमारी को मिला।इस अवसर पर प्रधानचार्य प्रवीण पीयूष राय ने कहा कि बच्चों को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शो को जीवनपर्यंत पालन करना चाहिए।


इस मौके पर माधव सरकार, सतीश गुप्ता ,अरविंद राय, यूसुफ , अमरनाथ कुमार,संजू गुप्ता, नैनिका गुप्ता, दीपमाला सरकार ,अफसाना खातून, राजनंदिनी ,सैय्यदा हसन ,हिमांशु सिंह ,अख्तर अली, पंचम राय ,संजय सिंह , वीरेंद्र यादव ,आशुतोष राय और अजय पांडेय सहित अन्य लोग रहे