गाज़ीपुर न्यूज़

चंदनी पब्लिक स्कूल के संस्थापक की मनी पुण्यतिथि

सुरतापुर/मुहम्मदाबाद:चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर के संस्थापक स्व0कैप्टन केदारनाथ राय की तीसरी पुण्यतिथि स्कूल परिसर में श्रद्धापूर्वक मनाई गयी।इस अवसर पर स्व0कैप्टन केदारनाथ राय को याद करते हुए उनके छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।पुण्यतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंदनी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नवीन राय ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युद्ध का कुशल जानकार होने के साथ-साथ वह एक सच्चा और सरल व्यक्तित्व के धनी थे। कैप्टन साहब प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब मानी जायेगी जब समाज के निचले पायदान पर रहने वाले लोग को शिक्षा का लाभ मिले ।उनके बच्चे शिक्षित बनकर अपने जीवन को संवारे।विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने कहा कि वे अपने संघर्ष के दिनों से लेकर जीवन के अंतिम दिनों तक कॉपी, कलम और किताब के साथ अपने ईमानदार तथा उत्कृष्ट आचरण से सबका दिल जिता।वे हमेशा समाजसेवा और शिक्षा महत्वों को बताते हुए उसे जीवन में उतारने की सीख देते रहे। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्रों ने स्व0की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।इस मौके पर विद्यालय के दयाशंकर राय, विजयशंकर राय, उपेंद्रनाथ राय, अशोक कुमार राय,माधव सरकार,सतेंद्र राय, अंकिता गुप्ता,प्रिया गुप्ता,यूसुफ सईदा,दीपा,विनोद कुमार राय समेत स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।