गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल के परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस पौधारोपण कार्यक्रम में डालिम्स सनबीम स्कूल के निदेशक हिमांशु राय उनके बडे भ्राता कुमार हर्ष एवम रजेश्वरी महाविद्यालय के प्रबंधक राम जी पांडेय एवं दिवाकर पांडेय के द्वारा पौधा लगाया गया।हिमांशु राय के द्वारा राम जी पांडेय को स्व०विजय बाबू के द्वारा लिखित पुस्तक अक्षर शक्ति भेंट की गयी।इस अवसर पर कुमार हर्ष ने कहा की हमारा स्वास्थ्य और हमारा जीवन पर्यावरण और प्रकृति पर आधारित है।हमें जीने के लिए आक्सीजन और स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ एवम संतुलित पर्यावरण की आवश्यकता है।हमारे आस पास का पर्यावरण प्रदूषित रहेगा तो हम स्वस्थ नहीं रह सकते।जनसंख्या बृद्धि के कारण सबसे ज्यादा बनों एवम बृक्षों का बलिदान दिया गया है।हम सभी का परम कर्तव्य है की हम अपने आस पास स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुवे बृक्षों को बचायें एवम हर साल नियमित रूप से पौधारोपण कर उसकी देख भाल कर के उसे बृक्ष बनने में सहयोग करें।राम जी पांडेय ने कहा की हमारे देश का सर्वाधिक भू भाग पहले बनों से आच्छादित था तो यहां मौसम अपने समय से बदलता था।बढती जनसंख्या एवम अपनी जरूरत के हिसाब से हम सभी ने बृक्षों को बेतहाशा काटने का कार्य किया परिणामस्वरूप ऋतु चक्र प्रभावित हो गया।बेतहाशा बढती गर्मी.बारिश का न होना.कम होना सब बढते प्रदूषण की देन हैं।हमें अपने लिए अपनी आने वाली पीढियों के लिए भी कुछ कार्य करने की नितान्त आवश्यकता है।हम सभी प्रत्येक वर्ष अगर एक पौधा रोपण कर के उसकी देख भाल कर दें तो काफी हद तक हम पर्यावरण को संतुलित करने में सफल हो सकते है।अपने संबोधन में डालिम्स सनबीम गांधीनगर के निदेशक हिमांशु राय ने कहा की वायुमंडल में उपस्थित कार्बनडाई आक्साइड को ग्रहण करने एवम आक्सीजन प्रदान करने का एकमात्र साधन बृक्ष है।मानव ने बिकास तो किया है लेकिन उसके बदले में निश्चित रूप से पर्यावरण को प्रभावित किया है।ध्वनि प्रदूषण. वायू प्रदूषण. मृदा प्रदूषण. जल प्रदूषण सब के कारक मनुष्य है।हमें अपनी आदतों में बदलाव लाने की आवश्यकता है।हम अपनी सोच को बदलें और अपने आस पास स्वच्छता पर ध्यान दें।हम सभी प्रत्येक वर्ष नियम से एक पौधा लगा कर उसे बडा होने तक सुरक्षा प्रदान करें।जब वह पौधा बृक्ष का रूप ले लेगा तो हमें उससे केवल लाभ ही लाभ है।इस कार्यक्रम में दिवाकर पाण्डेय.प्रिंसिपल मुहम्मद शोएब.मैनैजर मिंकू राय.विनोद शर्मा.अमित राय.नरेन्द्र भारती.निधि सिंह.शशि भूषण राय.पूजा सिंह.नेहा राय समेत सभी। शिक्षक शिक्षिका एवम छात्र छात्राऐं उपस्थित रहीं।