(दैनिक फॉर मिडिया-अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)
गाजीपुर:भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के शहीदो के गाँव शेरपुर खुर्द निवासी नवीन राय पुत्र मृत्युंजयनाथ राय को बालीबाल के अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक के रूप में चयन हुआ है।नवीन का चयन होने पर जनपद में खुशी का मौहाल है।नवीन राय को अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक का प्रमाण पत्र चेन्नई में प्राप्त हुआ।इससे पूर्व भारतीय बालीबाल संघ की ओर से चेन्नई में आयोजित अंतराष्ट्रीय बालीबाल प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया था।बता दे कि नवीन राय वर्तमान में डीरेका वाराणसी की टीम के प्रशिक्षक है।और इसके पहले भारतीय टीम के भी प्रशिक्षक रह चुके है। इनके पिता बीएचयू में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर रह चुके है ।अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक के रूप में चयन होने की जानकारी मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।इस मौके पर पूर्व प्रधान जय प्रकाश राय,विधासागर गिरी,डॉ0 सत्यानन्द राय,गोपाल जी राय,मिथलेश राय,ओम प्रकाश राय,पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष राय सिन्टू,पशुपतिनाथ राय महाविधालय प्रबंधक अजयशंकर राय,आनन्द राय, राजेश राय बागी,डॉ0युगेश गुप्ता,प्रेमनाथ गुप्ता, स्वतंत्र चेतना प्रमुख शिवप्रकाश राय,पत्रकार जयशंकर राय,क्षेत्र पंचायत सदस्य राजू राय, राघवेंद्र उपाध्धाय बुचू, अंजनी राय,बबलू राय,शशिकान्त यादव,पूर्व पुलिस अधिकारी लल्लन राय, पूर्व जिला केशरी विकास राय,एडवोकेट शशिधर राय (टुनटुन),बब्बन राय,जयानन्द राय,धनन्जय राय ऋषि,दिनेश चौधरी,नीरज राय,डॉ0आलोक राय,संजय पाल,ज्ञाननेंद्र राय, मार्कण्डेय राय, विक्की राय, राधेमोहन यादवअंकित राय छात्रनेता,हेमनाथ राय,ओमप्रकाश मिश्रा,नित्यानन्द मिश्रा,अरविन्द मिश्रा,रविन्द्र यादव,लल्लन यादव,अंजनी राय,संजय कनौजिया आदि लोगो ने खुशी व्यक्त किया।