भांवरकोल:स्थानीय क्षेत्र शेरपुर कलाँ स्थित पीoएनoआरoपब्लिक स्कूल में शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि स्कूल के संरक्षक जयशंकर राय ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्ववलित कर किया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्रारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।छोटे बच्चों द्रारा राधा-कृष्ण का रूप, सज्जा कर नाटक भक्ति गीत व आरती की प्रस्तुति की गयी।
जिसमे राधा कृष्ण साज सज्जा नाटक प्रतियोगता किया गया।जिसकी सराहना खूब हुई।नाटक में छात्रों के चार समूह नेहरू हाउस,गांधी हाउस,टैगोर हाउस,शास्त्री हाउस ने अपना प्रस्तुति पेश किया।जिसमे तीन सदस्यीय निर्यायक मंडल द्रारा गाँधी हाउस को प्रथम,शास्त्री हाउस दूतीय,नेहरू हाउस को तृतीय स्थान दिया।
विजेता समूह को मुख्याअतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बने राधा-कृष्ण ने पौधा रोपण किया।इसके पूर्व मुख्यअतिथि जयशंकर राय ने सभी को पर्व की शुभकामनाएं दी।आगे कहा कि जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।श्रीकृष्ण स्वभाव से बहुत ही चंचल थे।
बाल अवस्था में वे बहुत ही नटखट थे। गीता में श्रीकृष्ण ने लोगों को ज्ञान का संदेश दिया जो लोगों के लिए सही मार्ग में चलने का रास्ता बताता है। कार्यक्रम का संचालन देवचन्द्र प्रजापति ने किया।
इस मौके पर इस मौके प्रधानाचार्य उपेंद्र उपाध्याय,अनूप यादव,रविशंकर प्रसाद ,कृष्ण कुमार राय,सुशील राय,हर्षित राय,अतुल तिवारी, चन्दन, राममनोहर लाल, निशा राय, सुष्मिता राय, जूही राय, किरण मौर्य आदि लोग थे।